अक्सर चाय पीते है
रोजाना शाम को
उस वक़्त भूल जाते है
हर किसी काम को
मौसम बदला वक़्त गुजरा
पर नहीं बदला हमारा चलन
युही चुसकिया लेते रहे हम
एक दिन सहसा
मेरा बेटा पास आया
चाय के वक़्त ही
उसने हमें डराया
वह बोला डेडी
कल चाय के वक़्त
मेरी शादी है
आ जाना
मै घबराया और पूछा
बता रहा है या बुला रहा है
बेटा ये कैसा गजब ढाता है
तू भूल गया मै तेरा पिता
और ये तेरी माता है
भला अपनी शादी मै
कोई
माँ बाप को ऐसे बुलाता है
तभी मन मै ख्याल आया
जमाना बदल रहा है
ये तो बुला भी रहा है
अब तो शायद .......