क्या है भारत की पहचान
पहले राज किया अंग्रेजों ने
अब अंग्रेजी के है गुलाम
देश की आजादी की खातिर
जाने कितनों ने देदी जान
हिन्दी को हम भूल रहे है
अंग्रेजी को समझते शान
हिन्दी बचाओ के नारे लगाकर
चला देते हैं हम अभियान
हालत क्या है हिन्दी की
इस ओर नहीं है किसी का ध्यान
अब सब कुछ हिन्दी में होगा
कहते नेताजी सीना तान
ख़ुद विदेशी दौरे कर रहे
छोड़ रहे है अंग्रेज़ी वाण
उर्दू के खातिर जिन्ना ने
बना दिया था पकिस्तान
हिन्दी को हिंगलिश बनाकर
बोल रहा है हिंदुस्तान
हिंदू हिन्दी .............
विनती सुनलो मातृभूमि की
ऐ भारत माँ के वीर जवान
हिन्दी दिवस मनाने से ही
नहीं बनेगी देश की पहचान
हिंदू हिन्दी .............
हिन्दी आवश्यक भाषा है
सबको सुना दो ये फरमान
तभी होगा एक ये भारत
हिंदू हिन्दी हिंदुस्तान
जय हिन्द !