#पुराना_जमाना #नया_जमाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#पुराना_जमाना #नया_जमाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

क्या खोया और क्या पाया


कुत्तो को घुमाना याद रहा और, 
गाय की रोटी भूल गये
पार्लर का रास्ता याद रहा और, 
लम्बी चोटी भूल गये

फ्रीज़ कूलर याद रहा और , 
पानी का मटका भूल गये
रिमोट तो हमको याद रहा और, 
बिजली का खटका भूल गये

बिसलेरी पानी याद रहा और , 
प्याऊ का पानी भूल गये
टीवी सीरिअल याद रहे और, 
घर की कहानी भूल गये

हेल्लो हाय तो याद रही और, 
नम्र प्रणाम भूल गये
हिल स्टेशन याद रहे और, 
चारो धाम भूल गये

अंकल आंटी याद रहे और, 
चाचा मामा भूल गये
बरमूडा तो याद रहा और, 
फुल पजामा भूल गये

दोस्त यार सब याद रहे और, 
सगे भाई को भूल गये
साली का जन्मदिन याद रहा और 
माँ दवाई भूल गये

अब तुम्ही बतलाओ कि तुमने 
क्या खोया और क्या पाया है 
कुछ पुराना  याद  आया या 
नया जमाना रास आया है .. 


हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट