लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं।
.......................................................................
जय वीरू से: तू बहुत दिन से नौकरी तलाश रहा है, जल्दी से अपना प्रार्थना पत्र हच कंपनी को भेज दे. बहुत अच्छी आफर दे रहे हैं.
वीरू: वहां क्या काम करना पडेगा.
जयः कुछ नहीं, उनका कुत्ता मर गया है और अब वे विज्ञापन में कुत्ते की जगह बंदर की तलाश कर रहे हैं.
......................................................................
एक औरत दुसरी से: जब तेरा तलाक हुवा था तब तो एक ही बच्चा था
और अब ३ कैसे?
दुसरी बोली: वो कभी कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे…
......................................................................
श्याम ने अपने दोस्त सुरजीत से पूछा, सुरजीत भाई, अपने घर के बाहर खडे क्यो हो और यह चोटे कैसे लगी ?
सुरजीत: हुआ यूं कि…।
श्याम: कितनी बार कहा कि लोगों से झगडा मत किया करो। कमब्खत ने मार कर तेरा बुरा हाल कर दिया। बुरा हो उस का किडे पडे उसे..।
सुरजीत: बस बस मै अपनी पत्नी के बारे मे और गलत बातें नही सुन सकता।
......................................................................
एक आदमी की कई सालों बाद पुराने मित्र से भेंट हुई ।
मित्र ने पूछा - ''कहो, दाम्पत्य जीवन सुखी तो है ?''
''सुखी तो नहीं कह सकता, पर मनोरंजक अवश्य है'' - आदमी ने बताया।
''वह कैसे ?'' - मित्र ने प्रश्न किया।
''यार, हम लड़ते हैं और पड़ोसियों का मनोरंजन होता है।'' - आदमी ने कहा।
......................................................................
1 दोस्त दूसरे दोस्त से कहता है
1 दोस्त : ओह यार मैं बड़ी मुश्किल में हूँ …
मेरी बीवी मुझसे एक पप्पी का एक रुपया लेती है ..!
2 दोस्त : ओह यार तू बड़ा खुश्नाशीब है औरों से तो वो 5 रूपये लेती है .
......................................................................
संता अपनी खूबसूरत बीबी के साथ कार में बैठा।
ड्राइवर ने शीशा इस तरह सेट किया कि उसकी बीबी उसमें नजर आने लगी।
संता यह देखकर ग़ुस्से में बोलाः बदमाश, मेरी बीबी को देखता है...
...पीछे बैठ... कार मैं चलाऊंगा!
......................................................................
3 टिप्पणियां:
Bahut achha hai.
Keep it up.
औरत: डॉक्टार साहब प्रेगनेसीँ रोकने के लिये कोई उपाय बताओ ? डॉक्टर : ये लो कँडोम ! औरत: इसे पानी के साथ लेना है या दुगध के साथ? डॉक्टर : केले के साथ !
एक बार बायलोजी टीचर क्लास में पढ़ा रहा था
टीचर - बच्चो पुरष के लिंग में हड्डी नहीं होती
इतने में एक लड़की बोली
नहीं सर पुरष के लिंग में हड्डी होती है
लड़के का जबाब
लड़की को बोला
बठजा तुम लडकियों ने खडा हुआ देखा है
एक टिप्पणी भेजें