बोए जाते है बेटे ,
उग जाती है बेटियाँ.
खाद पानी बेटो को,
और लहलहाती है बेटियाँ.
एवरेस्ट की उचाईयों तक,
धकेले जाते है बेटे.
और चढ़ जाती है बेटियाँ.
रुलाते है बेटे.,
और रोती है बेटियाँ.
कई तरह गिरते है बेटे,
और संभल लेती है बेटियाँ.
सुख के स्वपन दिखाते है बेटे,
जीवन का यथार्थ है बेटियाँ.
जीवन तो बेटो का है,
और मरी जाती है बेटियाँ...............