सुमित "सुजान" लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुमित "सुजान" लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

चुटकियाँ


********************************
पाकिस्तानी क्रिकेट को करारा झटका
सात खिलाडिय़ों को बाहर पटका
देकर इनको बड़ी बुरी सजा
पीसीबी ने शर्मनाक प्रदर्शन गटका
********************************
सचिन को मिले भारत रत्न
हर कोई कर रहा है प्रयत्न
संसद में भी अब उठी है मांग
नेताओं को मिला काम का प्रश्न
********************************
आईपीएल की गिरी कमाई
आयोजकों ने जुगाड़ भिड़ाई
गंभीर,सचिन,गांगुली पे लगा जुर्माना
कर ली एक झटके मे कमाई
********************************
भारतीय लोकतंत्र
तेरी किस्मत
कितनी खोटी है
पहले होती थी राजनीति
वोटों पर
अब नोटों पर होती है
********************************
सुमित ‘सुजान’, ग्वालियर

गजल

http://www.bau-xi.com/dynamic/images/display/Jude_Griebel_The_lonely_painting_12128_38.jpg

आप लोगों की दी हुई,
मोहब्बत पर इठलाता हूँ।
मैं इतने दिलों में रहता हूँ,
कि घर का पता भूल जाता हूँ।।

नहीं हुनर किसी में मेरे जैसा,
मैं लोगों को ऊंगलियों पर नचाता हूँ।।

कुछ लोग मुझे फरिश्ता कहते हैं,
मैं नफरत के स्कूलों में मोहब्बत पढ़ाता हूँ।।

खुशियों के बाजार में मेरी भी दुकान सजी है,
मैं आवाज लगा-लगाकर सौदागरों को बुलाता हूँ।।

नहीं यकीं तो तू भी मुझसे मिलकर देख,
देख किस तरह मैं तुझे अपना बनाता हूँ।।

जिन्ना का जिन्न

जिन्ना के जिन्न ने
फ़िर किया कला जादू
पार्टी नेता आडवाणी के बाद
जसवंत भी हो गए बेकाबू

जिन्ना का जिन्न
बड़ा निराला है
पहले किए देश के टुकड़े
अब बीज फूट का डाला है

जिन्ना के जिन्न से
अब छुटकारा पाना है
काले जादूगर जिन्ना को
अब दिलो से मिटाना है
- सुमित "सुजान"

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट