ये जीवन अधूरा नजर आता हमें
कल तक जो अजनबी था मेरे लिए
आज उसी को दिल चाहता हे
हर खुशी के लिए
कोई हे
जो दुआ करता हे अपनों मैं
कुछ मीठे पल याद आते हे सपनो मैं
मन का पुलकित दीप समर्पित किया तुम्हें
आप हमेशा खुश रहो यही दुआ देते हे तुम्हें
आओ हम आपको आखो मैं छुपा ले
बेकरार दिल की धड़कन बना ले
तेरी हर अदा मोह्ह्बत सी लगती हे
जिन्दगी
के हर लम्हे में आपकी जरुरत सी लगती हे
आपके जीवन में हमेशा खुशिया रहे
जीवन भर एक दुसरे का साथ रहे
एक पल भी तेरी जुदाई नहीं सहेंगे
हम
आपसे बिछुड़कर एक पल जी न सकेंगे
हम
आप अगर ............