चेम्बर का मतदाता धर्मसंकट में


मतदाताओं से अपील 

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निर्वाचन २०२३ का आयोजन ग्वालियर मध्य प्रदेश में दिनांक १८ जनवरी को होने जा रहा है जिसमे अपने मत द्वारा 

चुने सूझ-बूझ समझदारी से जो कि संस्था को सशक्त सम्पन्नता प्रतिष्ठा का विकास करें।


विहर्ष गुरु-गुण चालीसा


विहर्ष गुरु-गुण चालीसा

- दोहा -

पंच परम परमेष्ठि को, वन्दूं बारम्बार ।
गुरु गुण चालीसा कहूं, जगजीवन हितकार ।।

- छन्द -

हे विराग सिंधु के परम शिष्य, हे गुरुवर मुनि विहर्षसागर ।
हे रत्नत्रय के आराधक, वात्सल्य सरोवर रत्नाकर ।
हे बाल ब्रह्मचारी तपधर, हे राष्ट्रसंत हे करुणाकर ।
हम चरण शरण में आए हैं, मम् हृदय विराजो योगीश्वर ।।

- चौपाई -

जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में, भारत के मध्य प्रदेश में ।
सागर जनपद बीना नगरी, धर्म प्राण और ज्ञान की गगरी ।।
सात मार्च सतहत्तर भाया, नव नक्षत्र धरा पर आया ।
मां आशा की आंख के तारे, दीपचन्द जी पिता तुम्हारे ।।
मात-पिता का मन हर्षाया, तव शुभ नाम 'विनोद' कहाया ।
आंगन नाचे ता ता थैया, मात पुकारे 'बंटी' भैया ।।
धर्म रुची बचपन से जागी, बचपन से ही थे वैरागी ।
बाल ब्रह्मचारी व्रत धारी, युवापने में दीक्षा धारी ।।
जब मन में वैराग्य समाया, ऐलक का बाना अपनाया ।
करत विहार भिंड को आए, क्षेत्र बरासो दर्शन पाए ।।
गुरु विरागसागर मन भाए, गुरु ने उनके भाग्य जगाए ।
उन्नीस सौ अठानवे सन् में, चौदह दिसम्बर के शुभ दिन में ।।
हर्ष सहित मुनि दीक्षा धारी, धारे पंच महाव्रत भारी ।
गुरु ने हर्षित रूप निहारा, विहर्षसागर नाम पुकारा ।।
गुरुवर की आंखों के तारे, विहर्षसागर संत हमारे ।
अट्ठाईस मूल गुण धारी, जीव मात्र के तुम हितकारी ।।
तुम बाईस परीषह जीते, सदा ज्ञान का अमृत पीते ।
विषय भोग की आशा त्यागी, मन में ज्ञान पिपासा जागी ।।
इन्द्रिय संयम, प्राणी संयम, मन को बस में रखते हरदम ।
परम दिगम्बर नग्न वेष में, कर विहार सम्पूर्ण देश में ।।
गुरुवर ने आचार्य बनाए, दीक्षा दो यह वचन सुनाए ।
क्षमा शान्ति समता के सागर, जय हो विश्व पूज्य रत्नाकर ।।
हित-मित-सत् उपदेश तुम्हारा, करता है कल्याण हमारा ।
मंगल प्रवचन ज्ञान प्रदाता, जो सुनता सद् मारग पाता ।।
आनन्द यात्रा आनन्द कारी, जन-जन को लगती अति प्यारी ।
तुम हो मुक्ति मार्ग के नायक, वीतराग वाणी परिचायक ।।
राग द्वेष सब तुमने त्यागे, तुम शिव सुन्दरि पर अनुरागे ।
मोह महा रिपु तुमसे हारा, कामदेव को तुमने मारा ।।
सम्मेद शिखर पर संकट आया, शासन ने फरमान सुनाया ।
पर्यटन स्थल बनवायेंगे, देश-विदेशी जन आएंगे ।।
गुरुवर को यह बात ना भायी, भक्तों की संगति बुलवायी । 
लाल किले से बिगुल बजाया, दिल्ली का आसन कम्पाया ।।
नतमस्तक सरकार हो गई, धर्म की जय जयकार हो गई ।
श्रावकगण दर्शन को आवें, दर्शन कर मन में हर्षावें ।।
गुरुवर हैं आनन्द शिरोमणि, धर्म शिरोमणि, तीर्थ शिरोमणि ।
ज्ञान शिरोमणि, ध्यान शिरोमणि, त्याग और वात्सल्य शिरोमणि ।।
कुन्दकुन्द के तुम लघुनन्दन, हम करते चरणों में वंदन ।
"चन्दर" यही भावना भाए, विहर्ष सागर सा बन जाए ।।

- दोहा -

जो यह चालीसा पढ़े, भक्ति भाव उर धार ।
विहर्ष सिन्धु समान बन, हो भवसागर पार ।।
रचयिता-  पं. चन्द्र प्रकाश जैन 'चन्दर' ग्वालियर

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट