शिखरजी बचाओ पोस्ट कार्ड अभियान
भारत के सकल जैन समाज से निवेदन हैं की झारखंड सरकार ने हमारे पावन तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया हैं इसके विरोध मे समाज के हर एक व्यक्ति को एक पोस्ट कार्ड माननीय प्रधान मंत्री जी को लिखना हे।
हम आज से ही ये अभियान शुरू कर रहे हैं प्रति व्यक्ति 1 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री भवन के एड्रेस पर लिखना हैं और पोस्ट करना हैं,
परिवार का हर सदस्य को 1 पोस्ट कार्ड अपने हाथो से लिखकर पोस्ट करना हे।
पोस्ट 1 जनवरी 2023 के दिन एक साथ करना हे सरकार को सोचने पर मजबूर कर देना हे।
ये अभियान अभी तक का जैन समाज का सबसे बड़ा पोस्ट कार्ड अभियान होगा।
पोस्ट कार्ड में सिर्फ ये लिखना हे-
माननीय प्रधान मंत्री जी।
शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का आदेश वापस ले
नीचे अपना नाम पता लिखकर साइन करे। पोस्ट कार्ड को इस पते पर भेजना हैं -