गाय की रोटी भूल गये
पार्लर का रास्ता याद रहा और,
पार्लर का रास्ता याद रहा और,
लम्बी चोटी भूल गये
फ्रीज़ कूलर याद रहा और ,
फ्रीज़ कूलर याद रहा और ,
पानी का मटका भूल गये
रिमोट तो हमको याद रहा और,
रिमोट तो हमको याद रहा और,
बिजली का खटका भूल गये
बिसलेरी पानी याद रहा और ,
बिसलेरी पानी याद रहा और ,
प्याऊ का पानी भूल गये
टीवी सीरिअल याद रहे और,
टीवी सीरिअल याद रहे और,
घर की कहानी भूल गये
हेल्लो हाय तो याद रही और,
हेल्लो हाय तो याद रही और,
नम्र प्रणाम भूल गये
हिल स्टेशन याद रहे और,
हिल स्टेशन याद रहे और,
चारो धाम भूल गये
अंकल आंटी याद रहे और,
अंकल आंटी याद रहे और,
चाचा मामा भूल गये
बरमूडा तो याद रहा और,
बरमूडा तो याद रहा और,
फुल पजामा भूल गये
दोस्त यार सब याद रहे और,
दोस्त यार सब याद रहे और,
सगे भाई को भूल गये
साली का जन्मदिन याद रहा और
साली का जन्मदिन याद रहा और
माँ दवाई भूल गये
अब तुम्ही बतलाओ कि तुमने
क्या खोया और क्या पाया है
कुछ पुराना याद आया या
नया जमाना रास आया है ..