नये साल में

पूछा जो हमने खत में
दिल का हार यार से
ई. सी. जी. कराकर उसने
भेज दिया बड़े प्यार से
मन्दी के दौर में लोगों का हाल है निराला
अब पीते हैं देशी ठर्रा पहले जाते थे मधुशला

जाओ बीते वर्ष


जाओ बीते वर्ष,
तुम्‍हारी बहुत याद तड़पाएगी !
जो भी सपने देख्‍ो हमने
किए तुम्‍हीं ने पूरे ।
बहुत प्रयास किए लेकिन
अब तक कुछ रहे अधूरे ।
माना नए वर्ष में ये
सपने पूरे हो जाएँगे ।
और हमारी आशाओं के
नए पंख लग जाएँगे ।
किंतु किसी टूटे सपने की
फिर भी याद सताएगी !
जाओ बीते वर्ष,
तुम्‍हारी बहुत याद तड़पाएगी !
अगर बिछुड़ते हैं कुछ तो
कुछ नए मीत भी मिलते हैं ।
जिनके साथ बैठकर हम
सुख-दुख की बातें करते हैं ।
माना नए मिले साथी भी
मन को भा ही जाएँगे ।
उनके साथ ख्‍ोल-पढ़ लेंगे
संग-संग मुस्‍काएँगे ।
किंतु किसी बिछुड़े साथी की
फिर भी याद रुलाएगी !
जाओ बीते वर्ष,
तुम्‍हारी बहुत याद तड़पाएगी !

लाइसेंस बनवाऊंगा

यातायात पुलिस ने एक कार को रोका। ड्राइवर - सीट पर बैठे आदमी ने कहा : ' लेकिन इंसपेक्टर साहब , मैं तो गाड़ी ठीकठाक चला रहा था। ' ' जी हां ,' इंस्पेक्टर बोला , ' दरअसल , आज हमने फैसला किया कि बेहतरीन ड्राइवर को 2000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। आप बहुत बढि़या तरीके से कार चला रहे थे। ये लीजिए 2000 रुपए। लेकिन यह बताइए कि आप इन रुपयों का क्या करेंगे ?' ' जी , मैं यह रकम किसी दलाल को दे कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा। '

नव संवत्सर

प्रिय साथियों ..........

आज का दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,

आज ही के दिन हमारा नव संवत्सर प्रारम्भ होता है,

प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक,
सम्राट विक्रमादित्य द्वारा शकों का दमन,
आज के दिन स्वामी दयानंद स्वामीजी ने आर्य समाज की स्थापना की थी !!
नवरात्री स्थापना,
महर्षि गौतम का जन्मदिवस,
संत झुलेलाल का प्रकाश पर्व,
चेती चाँद का त्यौहार,
गुडी पडवा त्यौहार (महराष्ट्र)
उगादी त्यौहार (दक्षिण भारत)

आपको विक्रम संवत 2066 एवं समस्त भारतीय त्योहारों के शुभ अवसर पर शत शत बधाइयाँ.

आदर सहित


!!!!! निर्भय जैन !!!!!
१६९ सिन्धी कालोनी,
लश्कर, ग्वालियर - ४७४००१
९४२५४-०१४१९

शिव भक्त की जिद


एक आदमी ने घनघोर तपस्या की और शिवजी को प्रसन्न कर लिया।
शिवजी बोले - बेटा, मैं तुझसे बहुत खुश हूं। कोई वरदान मांग ।
भक्त बोला - प्रभु, मुझे एक गिटार दे दो।गिटार !
कैसा गधा है। शिवजी ने सोचा ।
कोई गिटार के लिए भी तपस्या करता है।
बोले - बेटा, तूने बड़ी तपस्या की है। कुछ बड़ा मांग। चिन्ता मत कर, सब कुछ मिलेगा।
भक्त बोला - नहीं प्रभु, मुझे तो सिर्फ एक गिटार चाहिए बस !
शिवजी समझाने लगे - बेटा, कुछ ढंग का मांग। मेरी रेपुटेशन का तो खयाल कर। गिटार भी कोई मांगने की चीज है भला।
परंतु भक्त भी जिद पर अड़ा हुआ था, बोला - नहीं प्रभु, अगर देना है तो बस गिटार ही दो !
अब शिवजी को गुस्सा आ गया, बोले - गिटार ! गिटार ! गिटार ! अबे अगर गिटार मेरे पास होता तो मैं ये डमरू क्यों बजाता फिरता ............ ......... ......... .....

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट