बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे.....
केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे.....

ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया
फिर आया इक तगड़ा बूम, मच गई वेब सिरीज़ धूम

चिपक गए सब इंटरनेट से, भूले सिनेमा हॉल - अख़बार 
लॉकडाउन में बचा रह गया, टीवी-खाना और परिवार 

इस आंधी से बॉलीवुड हारा, बनेगा इसका कौन सहारा
मोदी ने वेक्सीन बनवाया, सबका बिगड़ा काम बनाया

होले होले मध्यम मध्यम, सब हो रहा था वेल एंड गुड
फिल्म जगत को उठाया, अक्षय आलिया ने बन रॉबिनहुड

तभी पुष्पा का अल्लू आया, वॉलीवुड को खूब नचाया
तीन आर ने चक्र चलाकर, साउथ का कब्जा जमावाया


बॉलीवुड भी कहाँ पीछे था, ब्रह्मास्त्र में डाला खूब मसाला 
बहुत हो गया रॉकी, विक्रम और कांतारा 
बोल उठा बॉलीवुड सारा 
      मैं झुकेगा नहीं साला



GLT SEMiNAR

LIONS International District 3233E1

आइए आपका इंतज़ार है 

@ वृंदावन 15-16 Jan 2023 

GLT- Nalanda 
( ज़िंदगी ज़िंदादिली का नाम है ) 

भागीदारी ₹ : 2750/- प्रति सदस्य 
अंतिम दिनांक 5 जनवरी 2023 

15 दिसम्बर तक शुल्क जमा करने पार भागीदारी शुल्क मात्र ₹ 1950/- 
वैभवशाली आवास, स्वादिष्ट भोजन, प्रभु दर्शन एवं आकर्षक रासलीला 

बोलो राधे राधे 


 

सिद्धचक्र महामण्डल विधान







 

मैं कौन हूँ मैं कहाँ से आया और कँहा मुझे है जाना



 मैं कौन हूँ मैं कहाँ से आया और कँहा मुझे है जाना 

में कौन हूँ …२ 
जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम 
हर कोई मुझको जाने कैसे, क्या मेरी पहचान 
में कौन हूँ …२ 

सारी दुनिया हम तो घूमे, घूमे चारो धाम 
इत उत में तो घूम के आया, कहाँ  है मेरा धाम 
में कौन हूँ …२ 

इस दुनिया में क्यू आया में, क्या है मेरा काम 
में कौन हूँ …२
 मैं कौन हूँ मैं कहाँ से आया और कँहा मुझे है जाना 

चारमुखी रुद्राक्ष

  रोगों के उपचार के लिए चिकित्सा शास्त्र में कई औषधियों का वर्णन मिलता है। इनमें से एक है रुद्राक्ष। रुद्राक्ष वैसे तो भगवान शिव के लिए प्रिय है, लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि इससे कई रोगों का निदान भी संभव है।

रुद्राक्ष से रोगों का उपचार करने के तरीके हमारे धर्मग्रंथों और चिकित्सा आधारित ग्रंथों में उल्लेखित हैं। उन्हीं में से कुछ उपाय यहां दिए जा रहे हैं। इन्हें आजमाकर आप स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। हालांकि इसके साथ चिकित्सकीय जांच भी जरूर करवाते रहें।


चारमुखी रुद्राक्ष को दूध में उबालकर सुबह खाली पेट पीने से स्मरण शक्ति तेज होती है।

सोमवार के दिन त्रिशूल के आकार का लॉकेट धारण करने से बुद्धि और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।

यदि आपके आमाशय में किसी तरह का विकार हो तो तांबे के किसी पात्र में जल भरकर सिरहाने रखें और उसमें पंचमुखी रुद्राक्ष के पांच दाने डाल दें। सुबह उठकर उस जल को पी लें और अगले दिन पुन: यह करें। जब तक रोग ठीक न हों करते रहें।

रक्तचाप यानी ब्लडप्रेशर की रोगियों को पांचमुखी रुद्राक्ष की माला गले में धारण करना चाहिए। ध्यान रखें यह माला ह्दय के पास तक जानी चाहिए।

किसी भी रोग की औषधि आरंभ करने से पहले उसे पहली बार शिव मंदिर में अर्पित करके भगवान आशुतोष से शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करें। इससे औषधि रोग का शीघ्र निदान करती है।

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट