चेम्बर का मतदाता धर्मसंकट में


मतदाताओं से अपील 

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निर्वाचन २०२३ का आयोजन ग्वालियर मध्य प्रदेश में दिनांक १८ जनवरी को होने जा रहा है जिसमे अपने मत द्वारा 

चुने सूझ-बूझ समझदारी से जो कि संस्था को सशक्त सम्पन्नता प्रतिष्ठा का विकास करें।


विहर्ष गुरु-गुण चालीसा


विहर्ष गुरु-गुण चालीसा

- दोहा -

पंच परम परमेष्ठि को, वन्दूं बारम्बार ।
गुरु गुण चालीसा कहूं, जगजीवन हितकार ।।

- छन्द -

हे विराग सिंधु के परम शिष्य, हे गुरुवर मुनि विहर्षसागर ।
हे रत्नत्रय के आराधक, वात्सल्य सरोवर रत्नाकर ।
हे बाल ब्रह्मचारी तपधर, हे राष्ट्रसंत हे करुणाकर ।
हम चरण शरण में आए हैं, मम् हृदय विराजो योगीश्वर ।।

- चौपाई -

जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में, भारत के मध्य प्रदेश में ।
सागर जनपद बीना नगरी, धर्म प्राण और ज्ञान की गगरी ।।
सात मार्च सतहत्तर भाया, नव नक्षत्र धरा पर आया ।
मां आशा की आंख के तारे, दीपचन्द जी पिता तुम्हारे ।।
मात-पिता का मन हर्षाया, तव शुभ नाम 'विनोद' कहाया ।
आंगन नाचे ता ता थैया, मात पुकारे 'बंटी' भैया ।।
धर्म रुची बचपन से जागी, बचपन से ही थे वैरागी ।
बाल ब्रह्मचारी व्रत धारी, युवापने में दीक्षा धारी ।।
जब मन में वैराग्य समाया, ऐलक का बाना अपनाया ।
करत विहार भिंड को आए, क्षेत्र बरासो दर्शन पाए ।।
गुरु विरागसागर मन भाए, गुरु ने उनके भाग्य जगाए ।
उन्नीस सौ अठानवे सन् में, चौदह दिसम्बर के शुभ दिन में ।।
हर्ष सहित मुनि दीक्षा धारी, धारे पंच महाव्रत भारी ।
गुरु ने हर्षित रूप निहारा, विहर्षसागर नाम पुकारा ।।
गुरुवर की आंखों के तारे, विहर्षसागर संत हमारे ।
अट्ठाईस मूल गुण धारी, जीव मात्र के तुम हितकारी ।।
तुम बाईस परीषह जीते, सदा ज्ञान का अमृत पीते ।
विषय भोग की आशा त्यागी, मन में ज्ञान पिपासा जागी ।।
इन्द्रिय संयम, प्राणी संयम, मन को बस में रखते हरदम ।
परम दिगम्बर नग्न वेष में, कर विहार सम्पूर्ण देश में ।।
गुरुवर ने आचार्य बनाए, दीक्षा दो यह वचन सुनाए ।
क्षमा शान्ति समता के सागर, जय हो विश्व पूज्य रत्नाकर ।।
हित-मित-सत् उपदेश तुम्हारा, करता है कल्याण हमारा ।
मंगल प्रवचन ज्ञान प्रदाता, जो सुनता सद् मारग पाता ।।
आनन्द यात्रा आनन्द कारी, जन-जन को लगती अति प्यारी ।
तुम हो मुक्ति मार्ग के नायक, वीतराग वाणी परिचायक ।।
राग द्वेष सब तुमने त्यागे, तुम शिव सुन्दरि पर अनुरागे ।
मोह महा रिपु तुमसे हारा, कामदेव को तुमने मारा ।।
सम्मेद शिखर पर संकट आया, शासन ने फरमान सुनाया ।
पर्यटन स्थल बनवायेंगे, देश-विदेशी जन आएंगे ।।
गुरुवर को यह बात ना भायी, भक्तों की संगति बुलवायी । 
लाल किले से बिगुल बजाया, दिल्ली का आसन कम्पाया ।।
नतमस्तक सरकार हो गई, धर्म की जय जयकार हो गई ।
श्रावकगण दर्शन को आवें, दर्शन कर मन में हर्षावें ।।
गुरुवर हैं आनन्द शिरोमणि, धर्म शिरोमणि, तीर्थ शिरोमणि ।
ज्ञान शिरोमणि, ध्यान शिरोमणि, त्याग और वात्सल्य शिरोमणि ।।
कुन्दकुन्द के तुम लघुनन्दन, हम करते चरणों में वंदन ।
"चन्दर" यही भावना भाए, विहर्ष सागर सा बन जाए ।।

- दोहा -

जो यह चालीसा पढ़े, भक्ति भाव उर धार ।
विहर्ष सिन्धु समान बन, हो भवसागर पार ।।
रचयिता-  पं. चन्द्र प्रकाश जैन 'चन्दर' ग्वालियर

2023 में शनि बनाएगा रंक से राजा

नए साल में शनि बनाएगा कुछ राशि वालो को रंक से राजा
और कुछ पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर

  • शनि ग्रह का नाम कोन नहीं जानता इस का नाम सुनते ही हर किसी को मन में भय लगता है।
  • परंतु शनि इतना खराब ग्रह नहीं है जितना सोच रखा है।
  • यह ग्रह व्यक्ति के किए कर्मो का हिसाब किताब चुकता करता है यह न्याय प्रिय ग्रह है।
    अगर किसी की जन्म कुंडली में इसकी स्थिति अच्छी है तो उसे रंक से राजा अपनी साढ़ेसाती की दशा में बना देता है। और स्थिति खराब है तो सब कुछ तहस नहस करा देता है। शनि एक राशि में ढाई वर्ष यानी 30 माह तक रहता है इसकी मंद गति अर्थात शनै शनै चलने के कारण ही शनेश्चर नाम पड़ा यह अच्छे या बुरे परिणाम भी धीरे धीरे करता रहता है और स्थाई छाप छोड़ कर जाता है।
    इसकी साढ़ेसाती व्यक्ति के जीवन में तीन बार से अधिक नहीं आ सकती क्योंकि यह पूरी 12 राशियों का चक्कर 30 वर्षो में लगा पता है।

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि शनि

  • वर्ष 2023 में 17 जनवरी को अपनी मकर राशि से अपनी ही कुंभ राशि में प्रवेश करेगा इस समय धनु राशि का साढ़ेसाती समाप्त होगा मकर राशि का आखरी ढैया चलता रहेगा कुंभ राशि पर हृदय पर साढ़ेसाती और मीन राशि पर प्रारंभ होगा।
  • इसी के साथ 17 जनवरी से मिथुन,तुला, राशि बालो का ढैया समाप्त होकर कर्क और वृश्चिक राशि बालो पर शुरू हो जाएगा।

किन राशियों पर ढाई वर्ष यानी 30 माह तक कैसा रहेगा शनि ग्रह का फल :-

मेष :- मेष राशि बालो के लिए लाभ स्थान पर भ्रमण करने से धन वृद्धि, आया के नए साधन उपलब्ध ,आर्थिक स्थिति में सुधार,सम्मान पत्नी के स्वास्थ्य में या आपसी प्रेम में कमी रहेगी।
वृष :- वृष राशि बालो को कार्य क्षेत्र में सफलता,सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि आर्थिक सामाजिक, धार्मिक क्षेत्रों में भी सफलता सम्मान।
मिथुन :- मिथुन राशि बालो के लिए इसका मिला जुला असर होगा कभी धन आने में रुकावट,घर में अशांति,कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी कभी भाग्य साथ देता रहेगा।
कर्क :- कर्क राशि बालो को ढैया चांदी के पाए से चलेगी जो हानि कारक न होकर शुभ फल प्रदान कर भाग्योन्नति कारक ही सिद्ध होगी।
सिंह :- सिंह राशि बालो को लोहे के पाए से सातवे चलेंगे जो व्यापार,रोजगार में रुकावट, सांझेदारी से हानि भय रहेगा।
कन्या :- कन्या राशि बालो को ताम्र पाद से छठे रहने से ढाई वर्ष तक कार्य, व्यापार,भूमि से लाभ सुख समृद्धि।
तुला :- तुला राशि बालो को पांचवे चांदी के पाद से रहने से ढाई साल अचानक धन, आर्थिक वृद्धि सम्मान,प्रभाव राज्य उन्नति होगी व्यर्थ के वाद विवादो से बचे।
वृश्चिक : - वृश्चिक राशि बालो को चतुर्थ ढैया स्वर्ण पाद से चलेगा घर परिवार में कलह हानि ,चिंता ,अशांत चित्त वातावरण बनेगा शत्रु वा रोग से सावधानी बरतें।
धनु :- धनु राशि बालो को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा उनके रोजगार,कार्य व्यापार में वृद्धि से आर्थिक वृद्धि,सम्मान,जीवन चर्या में सुधार होगा।
मकर :- मकर राशि बालो के लिए शनि की उतरती साढ़ेसाती स्वर्ण पाद से चलेगी श्रम संघर्ष के साथ व्यापार, रोजगार, कार्य की सिद्धि हो सकेगी।
कुंभ :- कुंभ राशि बालो को मध्य की शनि साढ़ेसाती ताम्र पाद से चलेगी श्रम संघर्ष बनेगा परंतु कुंभ राशि का स्वामी होने की वजह से अधिक हानि नहीं होकर रोजगार,व्यापार,कृषि,भूमि से लाभ रहेगा।
मीन :- मीन राशि बालो को प्रारंभ होगी चांदी के पाद से शनि साढ़ेसाती चलेगी मन में भय बनेगा व्यापार कार्य में सोच समझ कर अपने से बड़ों के मार्ग दर्शन से करने से अधिक हानि से बचा जा सकता है।
    शनि के दुष्रभाव समय समय पर अन्य ग्रहों की गोचर स्थिती शुभ और अशुभ भ्रमण करने से कम ज्यादा अच्छे खराब प्रभाव बढ़ते रहेंगे। और जन्म कुंडली में शनि की स्थिति दशा महादशा के अनुरूप भी जीवन के अच्छे खराब प्रभाव कम ज्यादा होंगे।

शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय

1- अपने अपने धर्म के अनुसार शनि मंत्र जाप प्रतिदिन करे या तेईस हजार मंत्रो का जाप करावे।
2 - सरसों का तेल, तिल गुड़ की गजक , ऊनी वस्त्र दान करते रहे।
3 - नाव की कील या काले घोड़े की नाल की लोहे की छला बनवाकर या नीलम रत्न बनवाकर मध्यमा अंगुली में धारण करने से ग्रह पीड़ा शांत होती हैं।


नववर्ष 2 दिवसीय कार्यक्रम

 


सदर जय जिनेन्द्र!
नववर्ष की पूर्व संध्या पर उपरोक्त 2 दिवसीय कार्यक्रम में आपसभी इष्ट मित्रों और परिवार सहित सादर आमंत्रित है।

25 दिसम्बर 2022, रविवार का पंचांग


 आप का दिन मंगलमय हो 

  • सूर्योदय :- 07:03 बजे  सूर्यास्त :- 17:31 बजे
  • चंद्रोदय :- 09:00 बजे
  •  चंद्रास्त :- 19:42 बजे (ग्वालियर शहर )
  • विक्रम संवत 2079, शाके 1944 ,वीरनिर्वाण संवत 2549 
  • सूर्य- उत्तरायण 
  • ऋतु शिशिर ऋतु

सूर्योदयकालीन तिथि,नक्षत्र,योग आदि :- 

  •  पौष मास शुक्ल पक्ष तिथि
  • द्वितीया तिथि आज  08:24 बजे  तक पश्चात तृतीया तिथि  है।
  • नक्षत्र :- आज उत्तराषाढ़ नक्षत्र 19:20बजे तक पश्चात श्रवण नक्षत्र है।
  •   योग :- आज प्रातः तड़के 05:08 तक ध्रुव पश्चात व्याघात आज है  करन आज प्रातः  कौलब  हैं।
  • पंचक:- पंचक,भद्रा, गंडमूल आज नहीं है। 
  • अग्निवास: - पृथ्वी पर
  • ☄️दिशाशूल: :- पश्चिम दिशा 
  • राहूकाल  16:13 बजे से  17:31बजे  तक अशुभ समय।
  •   🌷 अभिजीत मुहूर्त:-    11:56 बजे से 12:38  बजे  शुभ समय ।
  • पर्व-त्योहार :- क्रिसमस डे (बड़ा दिन)
  • मुहूर्त :- सगाई, कर्ण भेदन है अन्य कोई नहीं है।
  •  सूर्योदय समय ग्रह राशि गत विचार :- सूर्य-धनु, चन्द्र-मकर,मंगल- वृषभ, बुध-धनु, गुरु-मीन, शुक्र-धनु,शनि-मकर,राहू-मेष,केतु-तुला,प्लूटो-मकर, नेप्च्यून-कुंभ,यूरेनस-मेष में है।

  चोघडिया, दिन

  • उद्वेग 07:04 - 08:22 अशुभ
  • चर 08:22 - 09:40 शुभ
  • लाभ 09:40 - 10:59 शुभ
  • अमृत 10:59 - 12:17 शुभ
  • काल 12:17 - 13:36 अशुभ
  • शुभ 13:36 - 14:54 शुभ
  • रोग 14:54 - 16:13 अशुभ
  • उद्वेग 16:13 - 17:31 अशुभ

चोघडिया, रात

  • शुभ 17:31 - 19:13 शुभ
  • अमृत 19:13 - 20:54 शुभ
  • चर 20:54 - 22:36 शुभ
  • रोग 22:36 - 24:18 अशुभ

 अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:- 

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त मो.9425187186 

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट