चाँदनी रात मे चाँद के सामने ,
चेहरे से पर्दा हटाना गज़ब हो गया.
चाँदनी छुप गयी चाँद शर्मा गया ,
आप का मुस्कुराना गज़ब हो गया .
दिल की धडकने अब तेज़ होने लगी,
रात आंखो मे कांटे चुभोने लगी .
इस पुरी रात मे बातोंही बातों मे,
रूठ जाना आप का गज़ब हो गया.
अपने तो हिस्से मे तुफानो से जंग़ है,
मौजे का भी अब ना हमे सहारा है
डुब जाने का हमे गम नही ,
पर उस का साहिल पे आ जाना गज़ब हो गया.
चहरे से पर्दा हटाना गज़ब हो गया,
धीरे से मुस्कुराना गज़ब हो गया .
चेहरे से पर्दा हटाना गज़ब हो गया.
चाँदनी छुप गयी चाँद शर्मा गया ,
आप का मुस्कुराना गज़ब हो गया .
दिल की धडकने अब तेज़ होने लगी,
रात आंखो मे कांटे चुभोने लगी .
इस पुरी रात मे बातोंही बातों मे,
रूठ जाना आप का गज़ब हो गया.
अपने तो हिस्से मे तुफानो से जंग़ है,
मौजे का भी अब ना हमे सहारा है
डुब जाने का हमे गम नही ,
पर उस का साहिल पे आ जाना गज़ब हो गया.
चहरे से पर्दा हटाना गज़ब हो गया,
धीरे से मुस्कुराना गज़ब हो गया .