जैन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित


  जैन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय 17,18 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन में ग्वालियर निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन को अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्योतिषाचार्य हुकुमचंद जैन ने बताया कि 'विक्रम संवत के अनुसार सभी पंचांगों में    'एकरुपता' हो नामक शोध पत्र पर उन्हें यह सम्मान दिया गया। डॉ जैन ने कहा कि पंचांग अनुसार समस्त पर्व, त्यौहार एक ही दिन समान रुप से हो उन में अभी भिन्नता से जन मानस में भ्रम बना रहता है जिससे जन मानस में भ्रम नहीं रहे और ज्योतिष की मानव जीवन में उपयोगिता सार्थकता सिद्ध हो क्योंकि भारतीय ज्योतिष भारत की धर्म संस्कृति से जुड़ा हुआ जन मानस और समाज को प्रभावित करता है। विक्रम संवत अनुसार समस्त पंचांगों में पर्व, त्यौहार एक समान बनाए जाए।

    डॉ जैन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर इष्ट मित्रों ने बधाईयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट