तीर्थराज सम्मेद शिखर जी को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में
रविवार, 25 दिसम्बर 2022 को
श्री दिगम्बर जैन मंदिर लाला गोकुल चन्द जी जैसवाल जैन पंचायती, तेरहपंथी लोहामण्डी, ग्वालियर
श्री दिगम्बर जैन मंदिर वासुपूज्य पंचायती सोड़ा का कुआ, ग्वालियर
सकल जैन समाज द्वारा निम्नानुसार आयोजन किया जा रहा है-
मौन यात्रा सायं 5.30 बजे लाला गोकुलचंद जैसवाल जैन पंचायती मंदिर से प्रारंभ होकर
किला गेट होते हुए हजीरा चौराहा पहुंचेगी।
समस्त महानुभावों माता बहनों एवं बच्चों से अनुरोध है कि उपरोक्त जुलूस
में सपरिवार शामिल हो कर समाज में एकता का परिचय दें।
में सपरिवार शामिल हो कर समाज में एकता का परिचय दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें