बेटियाँ...............


बोए जाते है बेटे ,

उग जाती है बेटियाँ.

खाद पानी बेटो को,

और लहलहाती है बेटियाँ.

एवरेस्ट की उचाईयों तक,

धकेले जाते है बेटे.

और चढ़ जाती है बेटियाँ.

रुलाते है बेटे.,

और रोती है बेटियाँ.

कई तरह गिरते है बेटे,

और संभल लेती है बेटियाँ.

सुख के स्वपन दिखाते है बेटे,

जीवन का यथार्थ है बेटियाँ.

जीवन तो बेटो का है,

और मरी जाती है बेटियाँ...............

4 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

बहुत ही अच्छा लिखा है आपने इसे पढ़कर मुझे मेरी पिछली पोस्ट पर लिखा एक शेर याद आ गया जिसे आपको भी सुना देता हूँ शायद पसंद आये...

बरकतें खुलकर बरसतीं उन पे हैं "नीरज" सदा
मानते हैं बेटियों को जो घरों की रानियाँ

नीरज

Kulwant Happy ने कहा…

बहुत खूबसूरत है रचना

मुश्किल था टिप्पणी देने से बचना

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

कटु सत्य , साधुवाद

vandana gupta ने कहा…

bahut hi katu satya ko bade hi saral shabdon mein dhala hai......bahut badhiya likha hai.

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट