मेरी बर्बादी की दास्ताँ सुनाने से पहले


मेरी बर्बादी की दास्ताँ सुनाने से पहले
मुझे इतना बता जाते चोर जाने से पहले
अगर कोई शिकवा तुमने मुझ से किया होता
मैं तुम को मन लेता रूठ जाने से पहले
तुम खुश नसीब हो हमने चाह है तुम्हें
वरना बोहत थे हम को चाहने वाले तुम से पहले
क्या मालूम था इतना तडपायेगी जुदाई तेरी
देखो तुम लौट आना यह जान जाने से पहले...!

2 टिप्‍पणियां:

सर्वत एम० ने कहा…

मैं पहली बार इस ब्लॉग पर आया हूँ. ब्लॉग की लिखत-पढ़त को गोली मरो, मैं तो सजावट देख कर स्तब्ध रह गया.मेरी हालत तो ऐसी हो गयी है की...'ऐसी सोभा बर्न न जाये.' कमाल की साज-सज्जा की है भाई. बधाई है बधाई.

Udan Tashtari ने कहा…

बढ़िया है..और ब्लॉग सुन्दर लग रहा है..सरवत जी से सहमत.

हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट